-
Advertisement
कांगड़ा में 250 करोड़ से लगेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, इन जिलों को फायदा
शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य के किसानों को दी गई गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। सोमवार को यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा (Kangra) के डगवार में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के सहयोग से लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट (Milk Processing Plant) स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डगवार दुग्ध संयंत्र की क्षमता एक से तीन लाख लीटर तक होगी, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले दूध के उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे। आपको बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदने का वादा (Congress Guarantee) किया था। हाल में बीजेपी (BJP) के आला नेताओं ने सरकार पर इस वादे को अभी तक पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था। सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश में डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। डगवार में प्लांट लगने से कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा जिलों के दुग्ध उत्पादक किसानों को फायदा होगा।
पैकेजिंग के मटीरियल पर उलझन
एनडीडीबी की ओर से इन क्षेत्रों में दुग्ध संग्रहण प्रणाली के लिए एक सर्वेक्षण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादों की पैकेजिंग में प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए संकल्पित है, इसलिए प्रदेश सरकार प्लास्टिक के विकल्प भी तलाश कर रही है, जिससे राज्य की जलवायु और हवा को प्लास्टिक के हानिकारक तत्वों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और पशुपालन और कृषि एक-दूसरे के पूरक हैं। एनडीडीबी इस संयंत्र के संचालन और दुग्ध उत्पादों के विपणन के लिए अपने खर्च पर दो सलाहकार भी उपलब्ध करवाएगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 20 लाख तक का लोन