-
Advertisement
कुल्लू में पुलिस ने हरियाणवी युवक से बरामद की 23 ग्राम हेरोइन
कुल्लू। नशे (Drug) के खिलाफ चलाए अभियान में कुल्लू पुलिस (Kullu Police) के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने 23 ग्राम हेरोइन के साथ हरियाणा के युवक को गिरफ्तार(Arrest) किया है। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक टीम ने भेखली रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान गाड़ी (HR42 G 6754) को नियमानुसार चेक किया तो एक युवक से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान वजीर के रूप में हुई है जो कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है।
मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। नशा तस्करी में लिप्त अन्य व्यक्तियों की भी पुलिस (Police) तलाश कर रही है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा (SP Kullu Sakshi Verma)ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सिंथेटिक नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में 15 से अधिक मामले दर्ज कर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े:इंदौरा में पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों से बरामद की 51 ग्राम हेरोइन