-
Advertisement
रील बनाने के शौकीन हैं? आया नया धांसू फोन; ऑफर्स की लगी भरमार
नई दिल्ली। क्या आप रील (Reels) बनाने के शौकीन हैं? अगर हां तो आपके लिए यह बड़े काम की खबर है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टविल सेल में रील बनाने का भारत में सबसे अच्छा फोन आया है। इस पर ऑफर्स (Offers) की भरमार लगी है। Honor 90 5G फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) है। 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत MRP 49,999 है। लेकिन फेस्टिवल डील में आप इसे 32 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को आप 2750 रुपये तक और कम कर सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 32,050 रुपये में आपका हो सकता है। फोन में धांसू कैमरा के साथ आपको 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग (Fast Charging Support) भी मिलेगी।
यह भी पढ़े: Samsung ने लॉन्च किया 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सस्ता Tablet
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1200×2664 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन (Internal Storage Option) में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
तगड़ा है इसका कैमरा
इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस (OS) की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है।