-
Advertisement
मौसम ने बदले रंग; हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बिछी सफेद चादर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather) ने करवट ली है। मॉनसून जाते ही हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है । लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी (Fresh Snowfall) हुई है। शिमला के चांसल की चोटी पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला और जिला कांगड़ा में रात को बारिश (Rain) हुई है हालांकि सुबह से मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। धर्मशाला में World Cup के मैचों के आयोजन में मौसम बाधा बन सकता है। देर रात यहां बारिश हुई है। अभी धर्मशाला में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब है।
हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड
हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताते चलें कि बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। जिस कारण अब पांगी से चंबा के लिए आने वाले पांगीवासियों को जेएंडके, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार कर चंबा पहुंचाना पड़ेगा। इससे लोगों को जहां ज्यादा किराया देना होगा, वही उन्हें लंबा सफर तय करना होगा। बीती रात को किन्नौर जिले में मौसम ने करवट बदली और जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इस दौरान किन्नौर के निचले क्षेत्रों में हल्की-हल्की बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया.
तापमान में गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर की चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे तापमान (Temperature) में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद 14-15 अक्तूबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel