-
Advertisement
CM ने एक क्लिक से 324 परिवारों को दी 9.72 करोड़ की सहायता राशि
कुल्लू। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को यहां के रथ मैदान में राज्य के आपदा प्रभावित (Disaster Affected Families) 324 परिवारों को एक क्लिक से 9.72 करोड़ रुपए की सहायता राशि (Provided Relief Amount) प्रदान की। यह सहायता राशि 4500 करोड़ की आम आदमी राहत वितरण योजना (Aam Aadmi Rahat Vitaran Yojana) के तहत जारी की गई है। हिमाचल सरकार ने इसका ऐलान पहले ही किया था। इस मौके पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी मोजूद थे।
बाकी जिलों में भी बटेगी सहायता राशि
CM ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर आई आपदा में प्रभावित 16000 परिवारों को प्रदेश सरकार ने अपने खजाने से आम आदमी राहत योजना की पहली किस्त (First Installment) जारी की है। त्रासदी में 3500 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 13000 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पहली किस्त तीन लाख रुपए की सहायता राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण (Online Transfer) किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह के राहत वितरण कार्यक्रम मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में भी होंगे। CM ने यह भी कहा कि सरकार आपदा राहत शिविरों (Relief Camps) में रहने वाले लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में 5000 और शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपए का मासिक आर्थिक सहयोग किराए के मकानों में रहने के लिए दे रही है और यह सहायता 31 मार्च 2024 तक सरकार खुद वहन करेगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए बनेगी व्यापक नीति: CM
आपदा के बाद यहां बिजली-पानी, सड़क कुछ नहीं था
CM ने कहा कि आपदा के बाद जब वे कुल्लू (Kullu) पहुंचे थे, तो यहां न बिजली थी, न पानी था और सड़कें टूटी हुई थीं। इस बड़े बचाव अभियान की उन्होंने स्वयं निगरानी की। अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों के सहयोग से 48 घंटे के भीतर सभी आवश्यक सुविधाओं को अस्थाई रूप से बहाल किया गया और 75 हजार से अधिक पर्यटकों व 15 हजार गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फंसे हुए लोगों के लिए खाने, पीने और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया गया, जिसकी प्रशंसा पूरे देश ने की है।