-
Advertisement
सीएम सुक्खू को लेकर बड़ा अपडेट,कब कहां होंगे जानिए
पंकज कुमार/ नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद दिवाली से पहले शिमला लौट आएंगे। वह अपने सरकारी निवास शिमला में ही परिवार के साथ (Celebrate Diwali) दिवाली मनाएंगे। दिल्ली स्थित एम्स में उनके सारे टेस्ट पूरे हो गए हैं। वह अब एम्स के प्राइवेट वार्ड में आराम कर रहे हैं। सीएम सुक्खू को पैंक्रियाज में संक्रमण के बाद एम्स नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) में दाखिल करवाया गया था।
दिवाली से पहले शिमला लौट जाएंगे
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पेट में यह संक्रमण (Infection in Stomach) अब ठीक हो चुका है। संक्रमण के दोबारा होने की भी कोई आशंका ना रहे, इसलिए उन्हें तीन दिन एम्स में ही रहना होगा। हालांकि, वह दिवाली से पहले (Shimla) शिमला लौट जाएंगे। इसी बीच पता चला है कि सीएम सुक्खू ने मुख्य सचिव से लिया कामकाज का फीडबैक एम्स नई दिल्ली में उपचाराधीन सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से प्रदेश में चल रहे सरकारी कामकाज का फीडबैक लिया। उन्होंने विभिन्न विभागीय कार्यों के बारे में चर्चा की।
यह भी पढ़े:Breaking : डीजीपी के खिलाफ निशांत शर्मा के आरोपों की होगी जांच,मुख्य सचिव ने दिए आदेश