-
Advertisement
Credit Card से बिल पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कल से बदल रहे हैं ये नियम
Utility Bills: नेशनल डेस्क। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से अपने बिजली-पानी सहित जरूरी बिल (Bill) भरते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। 1 मई से क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को झटका लगने वाला है। कल से क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक बिल भरने वालों से 1 प्रसेंट चार्ज लेने वाले हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने की जो आदत आपकी है वो आपको महंगी पड़ने वाली है। इस चार्ज की घोषणा करने वालों में सबसे पहले यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) शामिल हैं।
इन बैंकों ने बढ़ाया चार्ज
Yes Bank और IDFC First Bank ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह 1 मई यानी कल से यूटिलिटी बिल पेमेंट (Utility Bill Payment) पर 1 प्रसेंट चार्ज लेंगे। इसके चलते अगर आप 2 हजार रुपए का बिजली बिल क्रेडिट कार्ड से भरेंगे तो आपको 20 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। हालांकि, दोनों बैंकों ने ग्राहकों को कुछ राहत भी दी है। यस बैंक ने यूटिलिटी बिल पर 15 हजार रुपये और IDFC First Bank ने 20 हजार रुपये तक फ्री यूसेज लिमिट भी दी है।
यह भी पढ़े:देश में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार, सरकारी नौकरियों से नहीं बनेगी बात
क्यों हुआ है ये बदलाव
दो मुख्य कारण हैं जिस वजह से बैंकों ने यह फैसला लिया है। पहला यूटिलिटी बिल पर लगने वाला कम मर्चेंट डिस्काउंट रेट है। MDR हर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन (Credit Card Transaction) पर लगने वाला चार्ज है। यूटिलिटी बिल पर यह चार्ज सबसे कम है, इसलिए बैंक को क्रेडिट कार्ड से बिजली-पानी जैसे बिल पेमेंट होने पर कम पैसा मिलता है। दूसरा कारण यह है कि बैंकों को जानकारी मिली थी कि कुछ कारोबारी अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़े यूटिलिटी बिल पे करने में कर रहे थे।