-
Advertisement
बारिश की फुहारों ने दी राहत,सुबह से ही बदले-बदले थे मौसम के मिजाज-देखें वीडियो
Rain Showers In Himachal : धर्मशाला। गर्मी के बीच आज सुबह ही बारिश की फुहारों (Rain Showers) से जनमानस ने राहत की सांस ली है। बारिश से तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज होगी, इससे गर्मी से कुछ निजात मिलने की उम्मीद जगी है। कांगडा व इसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही मौसम के मिजाज (Mood of Weather) बदले हुए दिख रहे थे, आठ बजते-बजते तक बारिश की फुहारें शुरू हो गई। कुछ देर तक बारिश की फुहारों ने (Relief From Heat) गर्मी से राहत का अहसास कराना शुरू किया।
आसमान में छाए हुए हैं बादल
खैर इस वक्त भी आसमान में बादल (Sky is Cloudy) छाए हुए हैं। मौमस विभाग (Weather Department) ने भी आज के दिन बारिश का अनुमान बता रखा है। बीते दिनों से बढ़ रही गर्मी ने आमजन को परेशान किया हुआ था। अब लग रहा है कि बारिश होने से राहत मिलने जा रही है।