-
Advertisement
नौकरी चाहिए तो आएं ऊना, इस दिन होंगे इंटरव्यू, डिटेल यहां पढ़े
Jobs in Himachal: ऊना। नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मैसर्ज़ केयर हेल्थ इंशोयरेंस लिमिटेड (M/s Care Health Insurance Limited)में एजेंसी मैनेज़र के 8 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 22 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा (Sub Employment Office Bangana) में साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 23 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में और 24 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय हरोली में आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी की आयु 24 से 40 वर्ष होनी चाहिए
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 24 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा साक्षात्कार (Interview) में चयनित अभ्यर्थी को 20 से 35 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9023141313 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
आईटीआई में साक्षात्कार 22 अगस्त को
आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने कहा कि होंडा कार इंडिया लिमिटेड, राजस्थान (Honda Car India Ltd., Rajasthan) 22 अगस्त को आईटीआई ऊना में एक साक्षात्कार आयोजित करेगी। साक्षात्कार में फिटर, ऑटोमोबाइल, मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, डीजल मेकैनिक आदि ट्रेडों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि हौंडा कम्पनी में 100 अप्रेंटिसशिप और 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस की जरूरत है। अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए आयु 19 से 25 के साथ-साथ कम से कम 6 माह का अनुभव होना जरुरी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश या पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा कोविड की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभ्यर्थी को 12 हज़ार 850 रूपये और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए चयनित अभ्यर्थी को 24 हज़ार 250 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
सुनैना जसवाल