-
Advertisement
हिमाचल में सीमेंट की कीमतों में वृद्धि : 10 रुपए प्रति बैग बढ़े दाम, आगे और बढ़ाने की संभावना
Cement Price Rise In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। प्रदेश में सीमेंट (Cement) की कीमतों में वीरवार रात से 10 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। सीमेंट कंपनियों ने यह वृद्धि लागू कर दी है। इसके अलावा, सीमेंट कंपनियों (Cement Companies) ने आगे और वृद्धि करने की योजना बनाई है, जिसके तहत 15 रुपए प्रति बैग बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
पिछले कई दिनों से दाम बढ़ोतरी की संभावना
इस वृद्धि से अप्रैल में सोलन सहित बॉर्डर एरिया (Border Area including Solan) में की गई राहत को भी छीन लिया गया है। सीमेंट के दाम बढ़ने की संभावना पिछले कई दिनों से थी, क्योंकि कंपनियां अपने डीलरों को पहले ही मैसेज भेज देती हैं। जनवरी महीने में भी कंपनियों ने अपने डीलरों को सीमेंट के 5 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज किया था, जिसके बाद दाम बढ़ गए थे। अब फिर से वृद्धि होने से प्रदेश के लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।
क्या होगा सरकार का अगला कदम
बता दें, अप्रैल महीने में सीमैंट के दाम 10 रुपए प्रति बैग कम हुए थे, लेकिन अब फिर से 10 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। सोलन में सीमैंट के दाम बढ़कर 430 रुपए प्रति बैग हो गए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में सीमैंट का बैग 430 रुपए से 530 रुपए प्रति बैग बिक रहा है। पिछले साढ़े 5 साल में सीमेंट के दामों में 150 से 220 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। यह बात अलग है कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता (Cement Cheaper In Neighboring States) है, जबकि उत्पादन वाले राज्य में सीमेंट महंगा हो गया है। अब देखना होगा कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है और सीमैंट की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय करती है।