-
Advertisement
Job Alert : ऊना में नौकरी के सुनहरे अवसर, इस दिन पहुंचें इंटरव्यू को
Job Opportunities : ऊना। नौकरी की तलाश (Job) करने वालों की अब तलाश खत्म होने वाली है क्योंकि, ऊना में आपको नौकरी के सुनहरे अवसर मिल रहे हैं। यहां मैसर्ज वोल्टस एनर्जी इन-कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड M/s Voltas Energy In-Corporation Pvt() में भर्ती के लिए इंटरव्यू आमंत्रित किये हैं इसके अलावा, आगनबाड़ी में भी भर्ती निकली है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो यहां इस खबर में नौकरी से संबंधित सारी जानकारी दी गई है।
इस भर्ती के लिए केवल पुरुष योग्य
मैसर्ज वोल्टस एनर्जी इन-कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (M/s Voltas Energy In-Corporation Pvt) में पुरुष वर्ग के 25 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। इस बारे जिला रोजगार अधिकारी ऊना (District Employment Officer Una) अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों में इलेक्ट्रिकल के 5 पद, इलैक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, मकैनिकल के 5 पद, एलटी वायर और केबल ऑपरेटर के 5 पद और टेªनी इंजीनियर के 5 पद शामिल हैं।
15 से 20 हजार तक मिलेगा वेतन
इलैक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व मकैनिकल पदों (Electronics & Mechanical Posts) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन व टर्नर में आईटीआई होना अनिवार्य अनिवार्य है। एलटी वायर और केवल ऑप्रेटर पदों के लिए 10वीं के साथ-साथ 5 से 10 साल का अनुभव होना और 15 से 20 हज़ार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा टेªनी इंजीनियर पदों के लिए इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स व मकैनिकल में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
इन डाक्यूमेंट्स के साथ पहुंचें युवा
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड (Employment Office Registration Card), आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98055-12587 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार
बाल विकास परियोजना हरोली (Child Development Project Haroli) के तहत आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के भरे जाने वाले रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 28 अगस्त को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हरोली में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी हरोली पूनम चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि सभी आवेदक अपने मूल दस्तावेज़ों सहित निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार में पहुंचना सुनिश्चित करें।