-
Advertisement
चुराह के भाजपाई सड़कों पर उतरे, विधायक Hansraj के पक्ष में निकाली रैली, लगाए नारे
Protest In Favor Of MLA Hansraj : चुराह। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र (Churah Assembly Constituency) में भाजपाइयों ने विधायक हंसराज (MLA Hansraj) के समर्थन में विशाल रैली निकाली और एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपा। रैली में भाजपाइयों ने कांग्रेस नेताओं पर विधायक के खिलाफ घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। इससे पहले एक युवती ने विधायक (MLA Hansraj) पर अश्लील चैट भेजने और जान को खतरे के आरोप लगाए थे। भाजपाइयों ने विधायक (MLA) के खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया और उनके समर्थन में उतरे।
चुराह की ही लड़की ने विधायक पर लगाए थे आरोप
चुराह विधानसभा क्षेत्र की एक युवती ने विधायक हंसराज (MLA Hansraj) पर अश्लील चैट (Offensive Chat) और जान को खतरे के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में उसने अपनी शिकायत वापस ले ली और कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसने एक वीडियो वायरल (Video Viral) करके कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) से बदनामी बंद करने को कहा, लेकिन कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर विधायक के इस्तीफे और लड़की को इंसाफ दिलाने के नाम पर रैलियां निकालीं।
आरोपों पर पलटकर बदनामी बंद करने को कहा था
चुराह विधानसभा क्षेत्र की एक युवती ने विधायक हंसराज (MLA Hansraj) पर आरोप लगाए, फिर वापस लिए और बदनामी बंद करने को कहा। लेकिन राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने इसे मुद्दा बनाया और पत्रकार वार्ता की। युवती ने फिर वीडियो वायरल करके अलका लांबा और अन्य को बदनामी बंद करने को कहा और तीसा थाना (Teesa Police Station) में शिकायत की। इसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायक के समर्थन में रैली निकाली और एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपा।
- सुभाष महाजन