-
Advertisement
Uproar Over Mosque in Sanjauli: अनिरुद्ध ने ठोका असदुद्दीन ओवैसी ,बोले वो तो बीजेपी की बी टीम का है बंदा
Asaduddin Owaisi v/s Anirudh Singh : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद (Sanjauli Mosque controversy) के लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी- कांग्रेस के विवाद के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला तो पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Panchayati Raj Minister Anirudh Singh) ने भी ओवैसी के बयान पर पलटवार कर दिया। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) तो खुद ही बीजेपी की टीम- बी हैं। उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को नहीं समझते हैं और उनकी राजनीति सिर्फ एक समुदाय पर चलती है। इससे पहले गत दिवस विधानसभा में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद अवैध रूप से बनी है। इसका मालिकाना हक भी हिमाचल प्रदेश सरकार के पास है। इस जमीन पर कब्जा भी अवैध है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी जमीन (Government land) पर कैसे इतना बड़ा निर्माण हो गया। विधानसभा में अनिरुद्ध सिंह की बातों पर सत्तापक्ष की ओर से नहीं, बल्कि विपक्ष के सदस्यों की ओर से मेज थपथपाई गई।
Presented some concerning facts during the Vidhan Sabha Session regarding the illegal construction of a mosque in Shimla. #Shimla #HimachalPradesh #Sanjauli pic.twitter.com/IrfiSlugPt
— Anirudh Singh (@anirudhsinghMLA) September 4, 2024
अनिरुद्ध बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया । ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा- क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफ़रत ही नफ़रत है….
क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत ही नफ़रत! ये वीडियो में हिमाचल का मंत्री भाजपा की ज़ुबान में बोल रहा है।https://t.co/hyc4566wdz
हिमाचल के संजौली में मस्जिद बनाई जा रही है, उसके निर्माण को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 4, 2024
मंदिर -मस्जिद का मुद्दा नहीं इमारत के अवैध और वैध होने का है
अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Government) विकास की राजनीति करती है और यहां हर काम कानून के मुताबिक होता है। यह मुद्दा मंदिर और मस्जिद का नहीं है, बल्कि इमारत के अवैध और वैध होने का है। उन्होंने कहा कि यहां पर अवैध रूप से निर्माण हुआ है और ऐसे में सरकार इस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर असदुद्दीन ओवैसी को राजनीति करने की जरूरत नहीं है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वह उनका निजी तौर पर सम्मान करते हैं, लेकिन वे समुदाय विशेष (Community-specific) की राजनीति करते हैं और उन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब अचानक से यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भारी राज्यों से आने वाले में हिंदू- मुसलमान का भेद नहीं है, बल्कि यह सिर्फ सही तरह वेरिफिकेशन (Verification) के साथ हिमाचल प्रदेश में आने की बात है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों और अन्य भारी राज्यों से यहां लोग आ रहे हैं। यही नहीं, कई दूसरे देशों के नागरिक भी यहां आ रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच करवाई जाने की जरूरत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group