-
Advertisement
सुक्खू सरकार को पेंशनरों की चेतावनी, मांगें ना मानी तो करेंगे आत्मदाह
HRTC Pensioners warns Sukhu Govt: हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच(Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum) जिला इकाई हमीरपुर की बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र बस स्टैंड हमीरपुर में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की । इस बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रदेश सचिव नन्दलाल उपस्थित हुए। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं (Problems of Pensioners)को लेकर विशेष चर्चा की गई। पेंशनरों में प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर जल्द मांगें नहीं मानी तो वे आत्मदाह (Self-immolation)करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
2 वर्ष से चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हुआ
जिलाअध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि पेंशनरों का 2 वर्ष से चिकित्सा बिलों का भुगतान (Payment of medical bills)नहीं हुआ है जबकि वृद्धावस्था में पेंशनर भयानक बीमारियों से ग्रस्त हैं व बैंकों से कर्जा लेकर अपना इलाज करवा रहे हैं, 65-70 व 75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को अभी तक 5-10 व 15का लाभ भी नहीं दिया गया है जबकि दूसरे विभागों में दे दिया गया है, 1जनवरी ,2016 से लम्बित एरियर व मंहगाई भते के एरियर का भुगतान भी परिवहन पेंशनरों को अभी तक नहीं हुआ है जबकि दूसरे विभागों को दो किस्तें मिल चुकी हैं और सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।
बुढ़ापे में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर ना करें
अजमेर ठाकुर ने कहा कि हमने भी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए जनता को अपनी सेवाएं दी हैं। हिमाचल सरकार व निगम प्रबंधन से मांग करते हैं कि न्यायालयों से आए फैसलों को मान सम्मान देकर इन्हें शीघ्र अतिशीघ्र लागू किया जाए और हमें इस बुढ़ापे में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर ना किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पेंशनर कर्मचारी आत्मदाह करने के लिए भी तैयार है। अगर ऐसा होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी।