-
Advertisement
Accident In Himachal : हिमाचल में बड़ा हादसा,दो युवकों की मौ#त-एक गंभीर
Accident In Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) के रामपुर (Rampur) में आज सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौ#त (Death) हो गई है,जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं।
हादसा कार के ढांक से टकराने से हुआ। कार ढ़ाक से टकराई और पलट कर सीधी खड़ी हो गई। हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौ#त हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर घायल हुआ। पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस के मुताबिक, कार रामपुर से शिमला की तरफ जा रही थी। जैसे ही गाड़ी नीरथ से कुछ दूर पर पहुंची, तो ड्राइवर कर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी ढ़ाक से टकरा कर पलट गई। इसके बाद राहगीरों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकाला गया।
-रमेश कुमार