-
Advertisement
HRTC Bus देख दौड़ने लगा कुत्ता, Driver ने किया ऐसा काम, दिल को छू गया-देखें वीडियो
HRTC Driver-Dog Bonding : पेट लवर्स क्या होते हैं,किन्हें कहा जाता है,पहाड़ से सामने आया एक वीडियो क्लिप इस बात को डिफाइन कर रहा है। जी पहाड मतलब हिमाचल से,एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) सरपीली सड़कों पर सपरट दौड़ती दिख रही है,सामने से उतनी ही स्पीड से एक कुत्ता (Dog) भी बस की तरफ दौड़ रहा है। क्या बॉन्डिंग है,एक ड्राइवर (Driver) और डॉग के बीच,दिल छू लेने वाली,जोकि इस वीडियो क्लिप में साफ दिख रही है। वायरल क्लिप में हम आपको एक बस ड्राइवर व डॉग की बॉन्डिंग दिखाने का प्रयास करेंगे,जिस पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
Heartwarming video from Himachal Pradesh!
Every day, this dog waits by the road near his village, stops the bus for a treat from the driver, and happily heads back home.#HimachalPradesh pic.twitter.com/UivEbODzYX
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 6, 2025
हालांकि वीडियो क्लिप में बस ड्राइवर कुत्ते को रोटी खिलाता हुआ ही नजर आ रहा है। लेकिन इसके पीछे की कहानी अब शुरू होती है। वीडियो (Video) की शुरुआत में देखा जा सकता है कि बस ड्राइवर अपनी डयूटी के चलते रूट पर आगे बढ़ रहा होता है, इस दौरान सड़क पर सामने से एक कुत्ता दौड़ता हुआ आता है और ड्राइवर को देखकर कूद-कूदकर खुश होने लगता है। जब बस उस कुत्ते के पास आकर रुकती है तो ड्राइवर बस से उतरकर उसे प्यार से रोटी खिलाता है। इस दौरान कुत्ता भी दिल खोलकर अपना प्यार दिखाता नजर आ रहा है।
डॉग हर दिन ड्राइवर द्वारा दी जाने वाली ट्रीट का करता है इंतजार
एक यूजर ने बताया कि ये डॉग हर दिन अपने गांव की सड़क (Road) के पास ड्राइवर द्वारा दी जाने वाली ट्रीट का इंतजार करता है। और रोटी मिलने के बाद खुशी-खुशी अपने घर वापस चला जाता है। वीडियो पोस्ट करने वाले @iNikhilsaini ने पोस्ट कर लिखा. हिमाचल प्रदेश से दिल छू लेने वाला वीडियो। हर दिन, यह कुत्ता अपने गांव के पास सड़क के किनारे इंतजार करता है, ड्राइवर उसे कुछ खिलाता है और वह खुशी-खुशी घर वापस चला जाता है। बस ड्राइवर का डॉग के प्रति प्यार देख लोगों का दिल पिघल गया है और वे कमेंट सेक्शन में उन दोनों के बॉन्ड (Bond) पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
-राहुल कुमार