-
Advertisement
![Viral-Dance](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Viral-Dance.jpg)
Retirement की उम्र में Dance Floor पर बिखेरा जलवा, प्रभुदेवा स्टाइल में डांस कर मचाया तहलका
Viral Dance Video : इंटरनेट पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, और यूजर्स का मनोरंजन करते हैं। उन्हीं में से एक वीडियो आज सामने आया है जो यूजर्स का दिल जीत रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग ने स्टेज पर (Prabhu Deva) प्रभुदेवा के सुपरहिट गाने मुकाबला पर ऐसा एनर्जेटिक डांस (Dance) किया कि हर कोई दंग रह गया। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो (Viral Video) में एक अधेड व्यक्ति लुंगी पहनकर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर बच्चे भी मौजूद हैं, लेकिन सबकी निगाहें बाबा पर टिकी हुई हैं। उसके पीछे लाइव सिंगर परफॉर्म कर रहे हैं और वह पूरे जोश में थिरक रहे हैं। उनकी एनर्जी देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वे रिटायरमेंट (Retirement Age )की उम्र में हैं।
बाबा मचा दिया धमाल
वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट (Users Comment) कर रहे हैं। एक ने लिखा है बाबा की एनर्जी गजब है, दूसरे ने लिखा जिसकी मस्ती जिंदा, उसकी हस्ती जिंदा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे शेयर भी किया है।
-पंकज शर्मा