-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Dehra.jpg)
Murder ! मामा के घर गए युवक की मौ#त-जंगल में शव मिला, खू#न लगी लकड़ियां बरामद
Murder : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death under suspicious circumstances) हो गई। परिजनों ने हत्या की शंका जाहिर करते हुए रिश्तेदारों पर ही मर्डर (Murder)के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मझीण के साथ भटाल खुर्द के जंगल में शव बरामद हुआ
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना खुंडियां (Police Station Khundiyan )के तहत मामा के घर लैंटर डालने गए एक युवक का मझीण के साथ लगते क्षेत्र भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नवीन चौधरी उर्फ विंटा( 25) निवासी अंब पठियार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने भटाल खुर्द के युवक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस ( Police) को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।पुलिस के अलावा फोरैंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।
सिर पर चोट के निशान ,जूतों पर खून
जिस जगह पुलिस ( Police) ने शव बरामद किया है उस स्थान पर जंगल में झाड़ियां तहस-नहस हुई पाई गई हैं। सिर पर चोट के निशान के अलावा जूतों पर खून लगा हुआ था। नवीन की पत्नी रेखा ने बताया कि उसे उसके पति ने रात साढ़े 10 बजे के करीब फोन किया था कि मुझे उसके ही रिश्तेदार मार रहे हैं और तुम जल्दी गाड़ी भेजो। अगले दिन नवीन का शव जंगल में मिला। डीएसपी ज्वालामुखी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मामले को लेकर सभी के बयान भी कलमबद्ध किए जा रहे हैं। फोरैंसिक टीम को बुलाकर भी साक्ष्य जुटाए गए हैं।
राहुल कुमार