-
Advertisement

CM Sukhu का Team India को न्योता, शांत और खूबसूरत वादियों में आकर करें विश्राम
CM Sukhu : शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में शानदार जीत दर्ज करने वाली (Indian Cricket Team) इंडियन क्रिकेट टीम को हिमाचल में आने का विशेष निमंत्रण (Invitation) दिया है। सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। हम पूरे दल को हिमाचल की शांत और सुंदर वादियों में आकर विश्राम (Relax In Peaceful And Beautiful Valleys of Himachal) करने के लिए आमंत्रित करते हैं। राज्य आप सभी का आतिथ्य करने के लिए गौरवान्वित महसूस करेगा।
Congratulations to Team India on a stellar victory in the Champions Trophy! Your hard work and dedication have made the nation proud.
I invite the entire team to come and relax amidst the serene beauty of Himachal. The state will be honored to host you with all expenses…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 9, 2025
शानदार, जिंदाबाद, जबरदस्त…चक दे इंडिया
सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा, शानदार, जिंदाबाद, जबरदस्त… चक दे इंडिया। उन्होंने लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (Defeating New Zealand) को हराकर शानदार जीत अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को वह बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। सीएम सुक्खू ने खिलाड़ियों की (Hospitality of The Players) मेहमाननवाजी का सारा खर्च उठाने का भी ऑफर दिया है।
-राहुल कुमार