-
Advertisement

चि#ट्टे के साथ तीन युवक किए गिरफ्तार, मनाली पुलिस ने होटल में दी दबिश
Youth Caught with Chitta: हिमाचल प्रदेश के अलग -अलग हिस्सों से पुलिस नशे के सामान के साथ युवाओं को पकड़ रही है। इसी बीच पुलिस थाना मनाली( Police Thana Manali) की टीम ने भी नशा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने एक होटल में ठहरे 3 युवकों को 24 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार ( Arrest)किया गया है। पुलिस की टीम ( Police Team) जब इलाके में गश्त पर थी तो अलेऊ में गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक निजी होटल में दबिश दी। इस होटल में ठहरे हुए दो व्यक्ति परचून में चिट्टा ( Chitta)बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस को मौके पर तीन लोग मिले तलाशी लेने पर इन के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पुलिस ने तुरंत तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
कुल्लू-मंडी व हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी
आरोपियों की पहचान पंकज कुमार उर्फ पंकू (21) पुत्र सुभाष ठाकुर निवासी गांव अलेऊ, मनाली , जतिन शर्मा (21) पुत्र गगन प्रदीप शर्मा निवासी गांव चडयारा, डाकघर गुटकर व जिला मंडी और रोहित सिंह उर्फ जट्ट (21) पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव बरौली, डाकघर नारायणगढ़ व जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में की गई है। आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की है।
तुलसी