-
Advertisement
HRTC | Bus Driver | Breaking
/
HP-1
/
May 03 20252 months ago
मंडी के गोहर बस स्टैंड पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब निजी बस ऑपरेटरों ने दबंगई की सारी हदें पार करते हुए HRTC की बस को स्टैंड में पार्क करने से मना कर दिया। HRTC की बस चालक ने आरोप है कि उन्होंने ना सिर्फ उन्हें धमकाया, बल्कि उसके साथ हाथापाई कर उसकी वर्दी भी फाड़ डाली! HRTC चालक मुरारी लाल व परिचालक पंकज कुमार ने थाने में दी लिखित शिकायत में बताया कि निजी ऑपरेटरों ने उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली है
Tags