-
Advertisement
Himachal में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी, 4 की मौ#त 21 जख्मी
Accident In Himachal : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Distt Kangra) में आज बड़ा हादसा पेश आया है,जिसमें चार लोगों की जा#न चली गई है और 20 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। हादसा चामुंडा मंदिर (Chamunda Temple) के समीप इक्कू खड्ड मोड़ के पास हुआ है।
कांगड़ा में आज बड़ा हादसा पेश आया है,जिसमें चार लोगों की जान चली गई व 20 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। हादसा चामुंडा मंदिर के समीप हुआ है।#Accident #PunjabPolice #Shimla #HimachalPolice #SPKangra #CMSuk pic.twitter.com/Mj1p2Y07Yy
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 15, 2025
सुबह करीब 7:15 बजे, 29 श्रद्धालुओं से भरी एक महिंद्रा कैंपर (PB03 Q 9646) चामुंडा मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी, तभी इक्कू खड्ड मोड़, जद्रंगल (योल) के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों (दो पुरुष, एक महिला) ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—
– जगसीर सिंह (38), निवासी गांव बाघी के, मोगा, पंजाब
-परमहजीत कौर (35), पत्नी गुरमेल सिंह, निवासी गांव बाघी के
– किरण (35), पत्नी सुखजिंदर सिंह, निवासी गांव बाघी के
– सुखजिंदर सिंह (35), निवासी गांव बाघी के
घायल श्रद्धालुओं में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं
करम सिंह (35), हरप्रीत सिंह (9), अनमोल सिंह (13), जसप्रीत सिंह (😎, सतनाम (13), अर्शदीप (20), लखवीर सिंह (27), अर्शदीप (19), हरमन (23), बलविंदर कौर (21), आकाशदीप (16), लवप्रीत (24), कुलवंत सिंह (35), अमनदीप कौर (32), हरमीत सिंह (11), हरमनप्रीत सिंह (11), हरसिमरन कौर (11), वीरेंद्र (30), फतेह सिंह (15), सेहप्रीत सिंह (11), निरभय सिंह (38)।
ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित
वाहन के चालक निरभय (34) और कंडक्टर अंग्रेज (38), दोनों मोगा, पंजाब के निवासी हैं। इनके अलावा, पूनम (35) और सिमरन कौर (30) हादसे में सुरक्षित बच गईं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सूचना मिलते ही पुलिस पोस्ट योल और SHO धर्मशाला मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत टांडा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढलान पर आते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे पलट गया।
–राहुल कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
