-
Advertisement
ये होती है क्रिएटिविटी मजा आ गया भाई को देखकर, 100 तोपों की सलामी-Video आपको भी करेगा हैरान
Viral News : इंटरनेट की इस दुनिया ने सब कुछ बदल दिया,पलभर में एक छोटी जैसी चीज भी लाखों-करोड़ों लोगों के लिए हंसने का जरिया बन जाती है। हर दिन ऐसे कई वीडियो,रील सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है,जिसे आदमी अकेले में बैठकर या सबके साथ बैठकर मजे लेता है। इसी तरह का एक वीडियो (Video) आज भी सामने आया है। जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रूकेगी। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स कमेंट भी खूब कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, टैलेंट तो कूट-कूटकर भरा हुआ है। एक अन्य ने लिखा, ये होती है नई नई क्रिएटिविटी मजा आ गया भाई को देखकर, 100 तोपों की सलामी भाई को।
😆शुभ संध्या😆
आज तो इस महानुभाव इंसान को इसकी तरकीब देखते हुए नासा और इसरो ढूंढने आई निकली है…
नोट :- किसी को दिखे तो संपर्क करवा सकते हो… pic.twitter.com/gN4rbZ53Fv
— Dilip Damor jay's (@DilipDamorDamo1) September 14, 2025
वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक मैदान में बिजली के तार के लिए एक खंभा लगा हुआ है और उसी के पास एक लड़का खड़ा है। पहले तो वो खुद को तैयार करता है और फिर पोल के आगे हाथ जोड़ता है। इसके बाद वो खुद को उल्टा करते हुए पोल पर चढ़ने लगता है। यानी उसका सिर नीचे और पैर ऊपर की तरफ हैं और इसी तरह वो खंभे पर चढ़ने लगता है। कई बार ऐसा लगता है जैसे ये रिवर्स वीडियो है मगर जब वो नीचे खड़ा था और जिस तरह उसने पोल पर चढ़ना शुरू किया, उसे देख लगता है कि ये रिवर्स वीडियो नहीं है। सच्चाई जो भी है, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ऐसा करने में मुझे लग सकते हैं बरसों
वीडियो को एक्स पर @DilipDamorDamo1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, आज तो इस महानुभाव इंसान को इसकी तरकीब देखते हुए नासा और इसरो ढूंढने निकली है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा. बहुत ही गजब का टैलेंट है भाई का, ऐसा करने में मुझे बरसों लग सकते हैं। इस तरह के कई कमेंट वीडियो देखने के बाद आ रहे हैं।
-पंकज शर्मा
