-
Advertisement
kangra/sdmkangra/ishantjaswal
/
HP-1
/
Oct 16 20252 months ago
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा की दीवार के साथ फुटपाथ विक्रेताओं के लिए शैडों का निर्माण किया जाएगा। इस जगह पर 26 शेड बनाए जाएंगे। यह शेड उन पुराने विक्रेताओं को दिए जाएंगे जिन्होंने पूर्व में अपना नाम दर्ज करवाया था । तहसील चौक में एक सेल्फी प्वाइंट और उसके साथ राहगीरों के बैठने के लिए सुंदर स्थल का निर्माण भी किया जाएगा।
Tags
