-
Advertisement
पांडवों ने तो अधिकारों की लड़ाई लड़ी, पांच गुटों में बंटी बीजेपी झूठ की लड़ाई लड़ रही
CM Sukhwinder Singh Sukhu: सांसद अनुराग ठाकुर ने बीते दिन गुटबाजी के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था और 5 पांडवों के कांग्रेस पर भारी पड़ने के बयान पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज पलटवार किया है और बीजेपी पर झूठ बोल कर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए है। सीएम ने कहा कि पांडवों ने अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी थी लेकिन बीजेपी 5 गुटों में बंटी है, वो ये बताएं क्या आप ने हिमाचल के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। सीएम ने कहा पीएम मोदी ने हिमाचल आ कर 15 सौ करोड़ देने की घोषणा की थी. उसे दिलाने के लिए क्या पीएम के पास बीजेपी नेता गए है।
हिमाचल बीजेपी के नेता केंद्र के पास नहीं गए
सीएम ने कहा कि प्रदेश में जब से आपदा आई है एक बार भी हिमाचल बीजेपी के नेता केंद्र के पास नहीं गए। 2023 जब आपदा आई, उस समय विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया और बीजेपी उसके विरोध में खड़ी हुई। अब ये अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये अपने आप को कलयुग के पांडव साबित कर रहे है। पांडव सत्य की लड़ाई लड़ रहे थे, अधिकारों की लड़ाई लड़ते थे लेकिन बीजेपी झूठ की लड़ाई लड़ रही है। अपने आप को प्रभावी साबित करने के लिए षड्यंत्र रचने का काम कर रहे है।
ध्यान भटकाने का काम कर रही बीजेपी
सीएम ने कहा बीजेपी षड्यंत्र रचने के बजाय पांचों गुट एक साथ पीएम मोदी के पास जाए और मंत्रिमंडल भी आपदा पीड़ितों के लिए उनके साथ जाने को तैयार है।उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल ध्यान भटकाने का काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने बीतें दिनों ये कहा कि जो जितना बड़ा नेता है वो सीटें भी जीता कर दिखाए। मंडी में अनुराग के नारे लगे कि भविष्य का नेता कैसा हो।इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी गुटों में बंटी है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रदेश हित की बात करनी चाहिए। पूर्व सरकार ने जो हिमाचल की संपदा को बेचा है उसके तथ्य के साथ जल्द सरकार खुलासा करेगी
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
