-
Advertisement
Results for "एक्टिव केस"
हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस 2000 पार, आज 440 नए मामले, एक की मौत
हिमाचल में कोरोना के मामले ( Corona cases)बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आज कोविड -19 के 440 नए मामले सामने आए हैं इसी के साथ एक्टिव केस 2000 पार कर 2145 पहुंच गए हैं। इसके अलावा आज एक व्यक्ति की जान भी गई है। इसके अलावा 220 लोगों ने कोरोना को मात दी है।आज 4958… Continue reading हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस 2000 पार, आज 440 नए मामले, एक की मौत
हिमाचल में आज कोविड-19 के 354 मामले, एक्टिव केस पहुंचे 1196
देश में आज 354 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 31 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। एक्टिव केस 1196 तक पहुंच गए हैं।
हिमाचल में कोरोना के मामले आज 250 पार, एक की मौत, एक्टिव केस 755
प्रदेश में आज यानी बुधवार को 255 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 73 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं आज कोरोना से कांगड़ा के 65 वर्षीय शख्स की जान गई है।
हिमाचल का यह जिला हुआ कोरोना फ्री, दो में 10 से कम एक्टिव केस, जाने आज की डिटेल
हिमाचल में आज दिन तक तीन लाख 11 हजार 649 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से तीन लाख 07 हजार 099 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल में 4155 पहुंचे एक्टिव केस, आज 719 लोग पॉजिटिव
हिमाचल में अब तक दो लाख 94 हजार 688 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 86 हजार 376 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
Corona Update: हिमाचल में आज 751 लोग पॉजिटिव, 3660 एक्टिव केस
हिमाचल में आज दिन तक की बात करें तो प्रदेश में अब तक दो लाख 93 हजार 018 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 85 हजार 205 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल में एक्टिव केस एक हजार पार, चंबा के व्यक्ति ने तोड़ा दम
कोरोना से मरने वालों की संख्या 4123 है। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 87 हजार 285 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 82 हजार133 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, आज 40 संक्रमित, 172 पहुंचे एक्टिव केस
हिमाचल में आज की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 172 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 4118 पहुंच गई है।
हिमाचल: 279 लोगों की जान गंवाने के बाद ऊना जिला हुआ कोरोना फ्री, कोई एक्टिव केस नहीं
राघव शर्मा ने कहा कि कोविड-19 का ओमीक्रोन वेरिएंट अभी भी सरकुलेशन में है। जिला वासियों से अपील है कि वे गाइडलाइंस का पालन करते रहे।
Corona Update: हिमाचल में 63 पहुंची एक्टिव केस की संख्या, आज 7 पॉजिटिव
वहीं प्रदेश के तीन जिला ऊना, किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला कोरोना फ्री हो गए हैं। इन जिला में इस समय कोई भी कोरोना का केस नहीं है।