-
Advertisement
Kullu: लगघाटी में 28 कमरों का 4 मंजिला मकान जलकर राख, 31 बेघर
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक 4 मंजिला लकड़ी का मकान (wooden House) जलकर राख हो गया है। यह मकान काष्टकुणी शैली से बना हुआ था। मकान में 28 कमरे थे, जिनमें 7 परिवारों के 31 सदस्य रहते थे। आग की घटना के बाद यह 31 लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। यह अग्निकांड कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के दूर दराज क्षेत्र जठानी गांव में दोपहर को हुआ। ग्रामीणों ने दोपहर को मकान से अचानक धुंआ उठता देखा। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वहीं जठानी गांव और इसके आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग (Fire) बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग भी घटना स्थल पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया।
यह भी पढ़ें: Paonta Sahib में दो महंगी कारें जलकर राख, आग कैसे लगी नहीं हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि मकान काष्टकुणी शैली से बना होने के चलते उसमें लकड़ी का अधिक उपयोग हुआ था, जिसके चलते आग ने थोड़ी ही देर में पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में 7 परिवार (Seven Family) जिसमें शेर सिंह, द्रबिद्र सिंह, महाबीर सिंह, सागर सिंह, राजेन्द्र सिंह, माली देवी, रोशन लाल के 31 सदस्य बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवार के पास तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है। पीड़ित शीला देवी ने बताया कि दोपहर को जब पता चला उस समय आग दीवार पर लगी थी और देखते ही देखते आग छत तक पहुंच गई और पूरे घर में फैल गई। आग से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें सोने चांदी के गहने और बर्तन, बिस्तरे, बिजली के उपकरण सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, राजस्व विभाग (Revenue Department) के पटवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को रहने व खाने पीने का उचित प्रबंध करने और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। फायरमैन राम चंद ने बताया कि दोहपर को आग की सूचना मिलीए जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आग 4 मजिंला लकड़ी के मकान में लगी थी, जिसमें 28 कमरे थे। आग से करीब 60 लाख रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ है।