- Advertisement -
चंबा। कोरोना संकट के बीच दुकानदारी पहले से ही ठप पड़ी है इसी बीच जिला चंबा में आग लगने से एक मिठाई की दुकान (Sweet shop) जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार साहो बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लग गई, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दुकान में रखी मिठाई, बर्तन, टीवी, फ्रिज समेत अन्य कीमती सामान राख में तब्दील हो गया। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।
मंगलवार सुबह रोजाना की तरह दुकानदार ज्ञानचंद दुकान में काम कर रहा था, इस दौरान अचानक दुकान के एक तरफ आग लग गई जब तक वह कुछ समझ पाता आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से उड़ते धुंए को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने अग्निशमन विभाग चंबा (Fire Department Chamba) को भी आग लगने के बारे में सूचना दी। जब तक विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोक ली। आगजनी में दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
- Advertisement -