-
Advertisement
दोनों बाजू नहीं थे तो जांघ पर लगवाई कोरोना वैक्सीन, ये शख्स बना मिसाल
कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र रास्ता है इसलिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) तेजी से चलाया है। लोग इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि काफी जगह वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। लोगों का मानना है कि वैक्सीन के कई तरह के साइड इफेक्ट हैं, लेकिन समझदार लोग इन सब बातों को दरकिनार करके टीकाकरण के लिए जा रहे हैं।
जागरूकता का ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंघभूम जिले के रहने वाले गुलशन लोहार ने। गुलशन के दोनों हाथ नहीं हैं तो उन्होंने अपनी जांघ पर वैक्सीन लगवाई है। उनके जज्बे को देखकर ना सिर्फ वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मी बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोविड वैक्सीन आम तौर पर दाहिने बाजू पर दी जाती है लेकिन गुलशन लोहार के दोनों बाजूनहीं हैं। ऐसे में जब गुलशन लोहार कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे तो डॉक्टर असमंजस में पड़ गए कि वैक्सीन कहां पर लगाएं। इस पर गुलशन ने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि उनकी जांघ पर वैक्सीन लगा दें। उन्होंने अपनी जांघ पर वैक्सीन लेकर उन लोगों को भी सीख दी है जो वैक्सीन लेने से डर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आसमान में देखे हैं कभी उल्टे-सीधे दो इंद्रधनुष एक साथ, क्या है इनके पीछे की वजह जानिए यहां
इसे कहते हैं जज्बा….।
जहां सही-सलामत कुछ लोग, कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वहीं झारखंड के गुलशन लोहार नामक दिव्यांग शख्स ने हाथ न होने के बावजूद अपने जांघ पर वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया है।#कोरोना_वैक्सीन #Coronavirus #COVID19 pic.twitter.com/4niqW36g8K— Piyush Goyal (@goyalpp) June 23, 2021
झारखंड के पश्चिमी सिंघभूम जिले के रहने वाले गुलशन लोहार ने वैक्सीन लेने के बाद बताया कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं हो रही है। वह लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं क्योंकि कोरोना से बचने का यही एकमात्र रास्ता है। सोशल मीडिया पर भी जांघ पर वैक्सीन लेते गुलशन की तस्वीर वायरल हो रही है। लोग उनकी फोटो को ना सिर्फ शेयर कर रहे हैं बल्कि उनकी तारीफ में तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं।