- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव डंगोह में एक व्यक्ति चलते ट्रैक्टर से उतरते समय गिर गया और उसकी मौत (Death) हो गई। मरने वाले की पहचान 38 वर्षीय मुहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल निवासी केवीपुरा तहसील डोभाल ज़िला हजीपुरा (Jammu-Kashmir) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल अपने साथियों के साथ खैर के पेड़ों की कटाई का काम करता था। रोज की तरह ये लोग खैर के पेड़ों की कटाई कर उन्हें ट्रैक्टर में लाद कर डंगोह स्थित डंप में लेकर आ रहे थे तो डंप के नजदीक चालक ने जैसे ही ट्रैक्टर (Tractor) रोकने के लिए स्पीड कम की तो अब्दुल चलते ट्रैक्टर से ही उतर गया। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और ट्रॉली के पिछले टायर के नीचे उसका सिर आ गया। अब्दुल को दौलतपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सतीश कुमार पुत्र रमेश चंद दियोली निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -