- Advertisement -
दुनिया में कई तरह के लोग हैं, लेकिन हर काम हर आदमी के बस का हो ये नहीं हो सकता। बस यही फर्क है कि अमीर आदमी के पास पैसा है तो वो थोड़ा सा सामान भी उठाने में थक जाता है और गरीब पैसा कमाने के लिए दो लोगों को सामान भी चुटकियों में उठा लेता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो (Video) काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सिर पर भारी-भरकर बाइक को उठाकर बस के ऊपर रख देता है। वीडियो को देखने के बाद एक ओर जहां लोगों को हैरानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर शख्स की लोग जमकर तारीफ (Praise) भी कर रहे हैं। कोई इस शख्स को ‘बाहुबली’ कहकर बुला रहा है तो कोई ‘शक्तिमान’ कह रहा है।
India is absolutely incredible…so much strength in such a small frame! pic.twitter.com/zm4R5cjT4w
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 22, 2021
तारीफ की बात है ही क्योंकि इस वीडियो में शख्स ने जो काम किया है, उसकी शायद ही कोई कल्पना कर सकता है। शख्स ने तकरीबन 150 किलो की बाइक को सिर पर उठा लिया और फिर आराम से सीढ़ियों पर चढ़ते हुए उसे बस की छत पर रख दिया। इस वीडियो को Dr. Ajayita ने ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
I’m not proud of this, it just shows how difficult life is for some people that they have to endanger themselves everyday to feed stomachs.
Also, how much this person would have been paid for this perilous task? I don’t think more than 100 rupees …. :/
— Richie (@RichaShankar2) January 24, 2021
इस वीडियो पर जमकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इस शख्स को ‘रियल बाहुबली’ कहकर बुला रहे हैं, तो कुछ ‘शक्तिमान’ कह रहे हैं।
Madam he has 20y experience in lifting goods daily so now he is real Bahubali
— Sanjay (@Sanjay63995720) January 22, 2021
हालांकि, कुछ लोग इस चटकारे भी ले रहे हैं। आप भी देखिए वीडियो पढ़िए लोगों के मजेदार रिएक्शन।
Khaali pet aksar aise kaarnaame karvaati hain.☹️☹️☹️
— DR AJAY A SAWANT (@DRAJAYASAWANT1) January 22, 2021
- Advertisement -