-
Advertisement

Una के हरोली में खेलते वक्त पानी की टंकी में गिरी 3 साल की मासूम
ऊना। जिला ऊना (Una) से भी एक बुरी खबर सामने आ रही है। थाना हरोली के तहत हलेड़ा में तीन वर्षीय मासूम की पानी की टंकी में डूबने (Drowning) से मौत हो गई। मासूम की पहचान सुखमण कौर पुत्री केवल सिंह गांव हलेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुखमण कौर निवासी हलेड़ा शुक्रवार शाम घर के पास बनी पानी की टंकी के पास खेल रही थी। खेलते समय टंकी में गिर गई। परिजनों को जब मासूम के गिरने का पता चला तो उसे टंकी से निकालकर हरोली हॉस्पिटल (Hospital) ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना ब्रेकिंगः दिल्ली से Kangra लौटा 22 वर्षीय युवक निकला पॉजिटिव, बैजनाथ शिफ्ट