-
Advertisement
भरमौर में भीषण अग्निकांड: दो मंजिला घर समेत आटा चक्की व आरा मशीन जलकर राख
Fire Incident: भरमौर। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Bharmour) में आज सुबह भीषण अग्निकांड (Fire Incident) हुआ है। ग्राम पंचायत पुलन में दो मंजिला घर (Two Storey House) समेत आटा चक्की मशीन और आरा मशीन जलकर राख हो गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए साथ लगते अन्य घरों को जलने से बचाया।
ये मकान पुलन निवासी जेहरी राम, पुत्र दर्जी राम का बताया जा रहा है। इस घटना से जेहरी राम को काफी नुकसान हुआ है। गांव वालों ने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट-सर्किट (Short Circuit) होने की वजह से घर में आग लगी। आगजनी की सूचना मिलते ही तहसीलदार और SDM भरमौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।