-
Advertisement

चंबाः घासनी में पांव फिसलने से गिरकर युवक की मौत
चंबा। उपमंडल सलूणी के भेंट मोड़ के पास घासनी में पांव फिसलने से गिरकर युवक की मौत हो गई है। बिनित कुमार पुत्र स्वर्गीय उतम सिंह निवासी गांव बाड़ी पंचायत सनूह भेंट मोड़ के पास घासनी में घास काटने गया था। जहां पर घासनी में उसका पांव फिसल गया और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। उसे गिरता देखकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस चौकी के प्रभारी सुभाष विजलवान को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई करते हुए लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद देर रात को शव निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन किहार (Police Station Kihar) में रखा और सोमवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Pandit Jawaharlal Nehru Medical College) ले गए, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।