-
Advertisement
हिमाचल में ‘AAP’ की चौथी गारंटी, 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे एक हजार
पालमपुर। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आम आदमी पार्टी अब हिमाचल की जनता को तीन गारंटी दे चुकी है। जबकि बुधवार को चौथी गारंटी (Fourth Guarantee) देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कांगड़ा जिला के पालमपुर पहुंचे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हिमाचल की महिलाओं को चौथी गारंटी दी है। उन्होंने हिमाचल की 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपए प्रति माह देने की गारंटी दी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश में हर महिला जिसकी उम्र 18 साल हो चुकी है को स्त्री सम्मान राशि के रूप में एक हजार रुपए दिए जाएंगे। केजरीवाल की गारंटी के तौर पर यह घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पालमपुर में की। पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया के साथ पंजाब के सीएम भगंवत मान ने भी शिरकत की। सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं को यह राशि जनता से मिलने वाले टैक्स से ही अदा की जाएगीए जिससे सरकार पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को दी 10 गारंटियां, सत्ता में आते ही होंगी पूरी
उन्होंने कहा कि जनता द्वारा एकत्रित टैक्स को खर्च करने के दो ही तरीके हैं। एक तरीका केजरीवाल का है जिसके तहत जनता का पैसा जनता की सुविधाओं के लिए ही खर्च किया जाता है। जबकि दूसरा तरीका मोदी का है जिसमें जनता के पैसे से अपने मित्रों व करीबियों के करोड़ों के कर्जे माफ किए जाते हैं। इसलिए अब यह फैसला जनता को ही करना है कि उनके पैसे से उनको सुविधाएं मिले या फिर बड़े घरानों के कर्जे माफ हों। सिसोदिया ने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देख पार्टी नेताओं को दबाने के प्रयास किया जा रहा है। उनके घर भी सीबीआई भेजी गई पर कुछ नहीं मिला तो उनके लॉकर खंगाले गए पर वहां भी कुछ नहीं मिला। सिसोदिया ने उनकी गर्दन ईमानदारी की है ऐसे में सीबीआई के शिकंजे में आने वाली नहीं है।
वहीं चौथी गारंटी के लिए आयोजित समारोह में महिलाओं (Women) की भारी संख्या रही। इन महिलाओं को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आज के दौर में महिला के बिना जब घर नहीं चल सकता तो फिर देश कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही देश व प्रदेश में स्वच्छ छवि की सरकार बनेगी। महिलाओं को अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। पंजाब में आम आदमी की सरकार की बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमने 12 महिलाओं को टिकट दी थी जिसमें से 11 महिलाओं ने जीत दर्ज की और एमएलए बनी। भगवंत मान ने महिलाओं से बढ़ चढ़ कर आम आदमी पार्टी को वोट (Vote) देने की अपील की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर 2015 से 20 तक आप सरकार के काम अच्छे ना लगें तो अगली बार वोट मत देना। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की जनता को आज चौथी गारंटी दी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी तीन बड़ी घोषणाएं कर चुकी है। जिसमें सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का ऐलान किया था। जबकि तीसरी घोषणा में आम आदमी पार्टी ने शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की राहत राशि देने का ऐलान किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group