-
Advertisement
Accident | Breaking | Himachal |
सोलन। चंबाघाट में एक गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। हादसा वीरवार देर रात पिकअप के खाई में गिरने से हुआ। पिकअप सोलन से शिमला की तरफ जा रही थीए उसी दौरान केटीएम शोरूम के सामने चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। पहले गाड़ी सड़क के साथ बने पैदल चलने वाले रास्ते की रेलिंग से टकराई उसके बाद दूसरी तरफ खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर विशाल को हल्की चोटें आई है और इन दोनो को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया है।