-
Advertisement

मंडी-अटारी हाईवे पर हादसा: मलबा और चट्टानें गिरने से पलटी टेंपो ट्रैवलर
Himachal Accident: मंडी -अटारी वाया धर्मपुर कोटली एनएच 03 पर सुबह सवेरे एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर्यटकों से भरी एक टेंपो ट्रेवलर पर पहाड़ी से मलबा व चट्टानें गिरी, जिससे टेंपो ट्रेवलर सड़क पर पलट गई गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि यहां पर सड़क का कार्य चला हुआ है और सड़क को चौड़ा करने के लिए कटाई की हुई है। यहां पारच्छु ढांक पर भी कटाई की हुई है।
तीन चार लोगों को चोटें लगी
चंडीगढ़ से चली टैपों ट्रैवलर जब सुबह करीब साढ़े पांच बजे पारच्छु ढांक के पास पहुंची तो ऊपर से अचानक भारी भरकम मलबा व चट्टान गिर गई और एक पत्थर टैपों ट्रैवलर से टकराया और यह सड़क पर पलट गई। जिसके कारण तीन चार लोगों को चोटें भी लगी हैं। गनीमत यह रही यह सड़क में ही पलटी अगर ढांक से नीचे जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
बाल-बाल बच गई एचआरटीसी बस
जानकारी के अनुसार उसी समय एचआरटीसी की बस भी निकली जो इसकी चपेट आने की बाल-बाल बच गई। इस घटना का पता चलते भारी संख्या में लोग भी घटनास्थल की इकट्ठा हो गए वहीं, इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरी जानकारी चालक व सवारियों से ले रही है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें