-
Advertisement
जिप कॉडर कर्मियों के खिलाफ एक्शन, हड़ताली कर्मियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कॉ़डर (Zilla Parishad Cadre) के करीब 4700 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई( Action) की तैयारी हो गई है। इसी क्रम में जिला सोलन में हड़ताल पर बैठे करीब 259 कर्मचारियों को भी नोटिस(Notice to employees) जारी हुआ है। इन सभी कर्मचारियों को आज 10 बजे अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कर्मचारियों ने इन आदेशों को नजरअंदाज कर अपनी हड़ताल को चौथे दिन भी जारी रखा है। पिछले कल प्रदेश जिला परिषद काडर कर्मचारी महासंघ ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह(Rural Development and Panchayati Raj Minister Anirudh Singh) की अध्यक्षता में हुई लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही,और कर्मचारियों ने इसके बाद अपनी हड़ताल को जारी रखने का ऐलान किया है।
कोई भी हल नहीं निकल पाया है
जिला परिषद कॉडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि उन्हें ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय किया जाए,उन्होंने कहा कि सरकार से वे वार्ता के लिए पिछले कल जरूर गए थे लेकिन कोई भी हल नही निकल पाया है। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार कोई भी निर्णय नही लेती है और उनका विभाग में विलय नही करती है तबतक उनकी कलम छोड़ हड़ताल जारी रहेगी।