-
Advertisement
अनुपम “खेर” की घर आने वाली मस्ती
बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) अनुपम खेर अपने घर शिमला (Shimla) आए हैं। वे कुछ दिन अपने पैतृक निवास में ही बिताएंगे। अनुपम खेर बीते कुछ समय से पत्नी किरण खेर के साथ ही समय बिता रहे हैं, वह बीमार चल रही हैं। इसी बीच जैसे ही कोरोना का कहर कुछ कम हुआ तो खेर ने अपने घर यानी हिमाचल का रुख किया। वह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होकर सोलन पहुंचे वहां अपने पुराने दोस्त अनिल दत्ता के घर भी गए। इस दौरान अनुपम खेर (Anupam Kher) की माता दुलारी खेर भी साथ थी। अनिल दत्ता व अनुपम खेर शिमला में एक साथ पढ़े हैं और अब अनिल दत्ता राजगढ़ रोड स्थित कोटला नाला स्कूल में रहते हैं। अनुपम ने मां के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट व सोलन पहुंचने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जाहिर है खेर बीच-बीच में हिमाचल आते रहते हैं।