-
Advertisement
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कुल्लू से एजेंट गिरफ्तार, खाते में आए हैं लाखों रुपए
कुल्लू। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Himachal Police Constable Recruitment) के प्रश्न पत्र लीक मामले (Paper Leak Case) में पुलिस का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में अब एक एजेंट (Agent) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस एजेंट की जानकारी लिखित परीक्षा में 65 से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इसे कुल्लू के बंजार से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इस एजेंट के बैंक खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर हुए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक केस के 11 आरोपी न्यायिक हिरासत में, एक पुलिस रिमांड पर
पुलिस इस एजेंट से लगातार पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे एक प्रश्न पत्र कहां से मिला और उसने आगे कितने लोगों को यह प्रश्न पत्र बेचा। एजेंट की गिरफ्तारी के बाद अब कई अभ्यर्थियों पर भी कानूनी तलवार लटकने लगी है। अब कई अभ्यर्थी कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में शुरुआत में कांगड़ा और सिरमौर जिले से ही लोग पकड़ में आए थे, लेकिन कुल्लू (Kullu) से भी एजेंट की गिरफ्तारी से इसके तार पूरे प्रदेश में फैले होने का अंदेशा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें:खालिस्तानी झंडे लगाने का आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही पुलिस टीम (Police Team) हिरासत में लिए गए प्रदेश सचिवालय के एक कर्मी से भी गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि इस इस कर्मी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस इसे जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। इसके अलावा पुलिस पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में 65 से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थियों से भी पूछताछ कर रही है। कई अभ्यर्थियों के विरुद्ध पैसे के लेनदेन का साक्ष्य ना मिलने से पुलिस फिलहाल उनको गिरफ्तार करने से बच रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page