- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) गुरुवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचे। जयराम ठाकुर ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के पहले भी कई धमकी भरे वीडियो सामने आ चुके हैं। पहले उसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अब इस मामले को हम संगीनता से ले रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक समीकरण बदले हैं। उसके बाद से पुन्नू की हरकतें बढ़ गई हैं। हिमाचल में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीएम जयराम ने कहा कि तपोवन विधानसभा (Vidhan Sabha) के बाहर झंडे लगाने के मामले में पुलिस ने तीन दिन के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
सीएम जयराम ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में काफी संख्या में पर्यटक (Tourist) बाहरी राज्यों से हिमाचल में आते हैं, लेकिन पर्यटकों की आड़ में आने वाले लोगों को प्रदेश का सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। तपोवन जैसी घटना दूसरी ना हो, इसके लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। प्रदेश पुलिस ने बेहतर कार्य करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रश्न पत्र लीक मामले में सीएम जयराम ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। मामले की तह तक जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में अब तक कई कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर कल धर्मशाला में शुरू होने जा रहे भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। कल इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी शिरकत करेंगे। जेपी नड्डा कल सुबह 10 बजे इस शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर भी उनके साथ रहेंगे।
- Advertisement -