पशुओं को स्थाई आसरा देने से पहले चारे और पानी की करें व्यवस्था, खाली जमीन पर बनाएं चरागाह

पशुओं को स्थाई आसरा देने से पहले चारे और पानी की करें व्यवस्था, खाली जमीन पर बनाएं चरागाह

- Advertisement -

रविंद्र चौधरी, ज्वाली। कृषि तथा पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार (Agriculture Minister Chandra Kumar) ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के तहत हार (खब्बल) में 2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौ अभ्यारण्य (Cow Sanctuary) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं को स्थायी आसरा देने से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, उप निदेशक (पशु पालन) डॉ संजीव धीमान सहित लोक निर्माण व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पशु पालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों पर छोड़े गए हर पशु को जहां स्थाई आसरा उपलब्ध करवाएगी, वहीं उनके लिए पर्याप्त चारे और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित बनाएगी।


यह भी पढ़ेंः विश्व बैंक ने प्रदेश के लिए 2500 करोड़ रुपए के ग्रीन रेजीलिएंट इंटेग्रेटिड प्रोग्राम में दिखाई रूचि

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर जो 500 से 1000 पशुओं को रखने की सुविधा विकसित की गई है। इन सबके लिए आसरा देने से पहले चारा-पानी की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। कृषि मंत्री ने साथ लगती खाली जमीन पर चरागाह विकसित करने, बरसात के दिनों में खड्डों में पानी के बहाव को रोकने के लिए क्रैट वाल लगाने, पशु चिकित्सक तथा स्टाफ (Veterinarian and Staff) के लिए आवास बनाने तथा पानी के लिए और अतिरिक्त ट्यूब वेल लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभ्यारण्य में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था कर दी जाएगी।

चंद्र कुमार ने सड़कों पर छोड़े गए टैगशुदा पशुओं के मालिकों की पहचान करने और उन पर 10 हज़ार रुपए जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पशुओं पर टैग लगाने की प्रक्रिया को और मजबूत बनाया जाए, ताकि सही मालिक की पहचान सुनिश्चित हो सके। चंद्र कुमार ने कहा कि बेसहारा पशुओं को पक्का आसरा उपलब्ध करवाने की दिशा में विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। इन पशुओं को स्थाई आसरा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिरों के पास खाली भूमि में गौ सदन निर्मित किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त चारे की समस्या को देखते हुए खाली भूमि पर चरागाह (Pasture) विकसित करने पर भी कार्य किया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Agriculture Minister Chandra Kumar | Pasture | Himachal News | latest news | Fatehpur | cow sanctuary | Kangra district | visited
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है