-
Advertisement
![Shaitaan](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/Shaitaan.jpg)
Shaitaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की ‘शैतान’ ने लगाई लंबी छलांग, छापे इनते करोड़
Shaitaan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) 8 मार्च को रिलीज हुई। मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही धमाल मचा दिया। ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की। शनिवार के दिन ‘शैतान’ ने लंबी छलांग लगाई है और काफी नोट छापे हैं। महाशिवरात्रि के दिन की छुट्टी का भी मूवी को काफी फायदा मिला। शनिवार को सिनेमाघरों में काफी अच्छी भीड़ रही। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये हॉरर-थ्रिलर मूवी लोगों के दिलों पर छा गई है।
शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन ’शैतान’ ने 14.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन (Collection) किया था। जबकि दूसरे दिन शनिवार को इसने 18.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस तरह दो दिनों में देश में फिल्म का टोटल बिजनेस 33.50 करोड़ रुपये का है। अब क्यास लगाए जा रहे हैं कि मूवी रविवार को 50 करोड़ तक या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है।
Hell comes home with #Shaitaan #ShaitaanTrailer out now.
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_ @PicturesPVR pic.twitter.com/orTAEIS4pR
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 22, 2024
फिल्म की स्टार कास्ट
मूवी में अजय देवगन, आर माधवन (R. Madhwan) के अलावा ज्योतिका, जानकी बोड़ीवाला, पलक लालवानी जैसे स्टार्स हैं। फिल्म में अजय देवगन और ज्योतिका पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं जबकि आर माधवन विलेन के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी में दिखाया गया कि आर माधवन अजय देवगन की बेटी पर वशीकरण करते हैं।
-मनोरंजन डेस्क