-
Advertisement
हिमाचल: आगामी दो दिनों में प्रदेश में मानसून देगा दस्तक, भारी बारिश का अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों के साथ ही शिमला में भी प्री मानसून (Pre Monsoon) का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- वेतन विसंगति दूर ना की तो सचिवालय को घेरेंगे, एचआरटीसी कंडक्टरों ने दी धमकी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले दो दिन में मानसून प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी प्री मानसून की वर्षा का दौर जारी है। वहीं, मानसून की दस्तक के साथ प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है। इसी के चलते प्रदेश के मध्य और निचले इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा।