-
Advertisement
Una : घर से कॉलेज के लिए निकला था छात्र, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
ऊना। अंब कॉलेज में बीबीए के एक छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से ही छात्र (Student) का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। छात्र के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे से लापता है। वे लोग तीन दिन से उसे तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। देर रात परिजनों ने अंब पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing report) दर्ज करवाई है। छात्र के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा जितेन कुमार कौशल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से अंब कॉलेज जाने को बोलकर निकला था और उसके बाद कहीं गायब हो गया। उन्होंने उसको फोन किया परन्तु उसका नंबर स्विच ऑफ आता रहा। सभी जगह ढूंढने पर भी उसका कहीं अता-पता नहीं लग रहा है। परिजनों ने सभी सगे-संबंधियों से भी उसके बारे पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है। 18 वर्षीय जितेन अंब कॉलेज (Amb college) में बीबीए पहले सेमेस्टर का छात्र है। उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कुश्ती हारने से दुखी थी दंगल गर्ल गीता-बबीता की बहन, लगा लिया फंदा
मारपीट में घायल व्यक्ति ने पीजीआई में तोड़ा दम
उपमंडल अंब के तहत टकारला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान धनीराम निवासी टकारला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पूर्व बीडीसी सदस्य व उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 10 मार्च को टकारला में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में हुई थी। मारपीट में टकारला निवासी धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान बुधवार रात्रि धनीराम की मौत हो गई। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपित केवल चंद, रमन कुमार व सतिंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।