-
Advertisement
हिमाचल: बिजली के अघोषित कटों ने किया नाक में दम, विभाग पर फूटा गुस्सा
ऊना। एक तो गर्मियों का मौसम ऊपर से बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव कोटला कलां (Kotla kalan) के बाशिंदों ने बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार लग रहे बिजली के कटों (power cuts)से गुस्साए ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने इस बारे कई दफा शिकायत की लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है अगर अब भी बिजली कटों से राहत नहीं मिली तो वो उग्र प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बिजली कर्मियों की हड़ताल स्थगित, बोर्ड ने मानी मांगे; 8 को लगेगी मुहर
जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव कोटला कलां में पिछले तीन दिन से लगातार लग रहे बिजली कट से ग्रामीण उग्र हो गए हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में ही बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली विभाग को फोन पर संपर्क किया जाए तो फोन ही नहीं उठाते। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली विभाग ने गांव में सुचारू न किया, तो आने वाले दिनों में चक्का जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली यूनिट (power unit) माफ करने की बात कर रही हैं, लेकिन हमारे गांव में तो बिजली ही नहीं आ रही है। ग्रामीण ने बताया कि पिछले दो माह से यह समस्या पेश आ रही है। कभी लोड नहीं पूरा आ रहा, तो कभी लाइट नहीं आ रही। जेई को फोन किया जाता है, तो वो फोन तक उठाने की जरूरत नहीं समझते। उन्होंने कहा कि 1100 नंबर पर शिकायत की गई। बावजूद इसके कोई हल नहीं हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…