- Advertisement -
बढ़ती महंगाई के चलते आम जनता की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, गर्मी के मौसम में ज्यादा बिजली बिल और पावर कट (Power Cut) के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में आपके लिए एक राहत भरी खबर है। आज हम आपको बिजली की कटौती से राहत पाने और महंगे बिल से निजात पाने के बारे में बताएंगे।
बता दें कि बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना होगा। सोलर पैनल की औसत लाइफ करीब 25 साल होती है। सबसे अहम बात ये है कि इसमें सरकार भी आपकी मदद करेगी। दरअसल, सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। ध्यान रहे कि सोलर पैनल लगवाने के लिए सबसे पहले आपको इस बात का पता लगाना होगा कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है और आपको कितना बड़ा सोलर पैनल लगाना होगा।
गौरतलब है कि अगर कोई व्यक्ति घर की छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना चाहता है तो उसके लिए उसे लगभग 1.2 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस पर सरकार की तरफ से 40 फीसदी सब्सिडी मिलती है। बता दें कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से सोलर रूफ टॉप योजना चलाई जा रही है।
सोलर पैनल लगवाने के लिए सोलर रूफ टॉप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें। इसके बाद एक फॉर्म शो होगा, जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी। सोलर पैनल लगवाने के 30 दिन के अंदर सरकार की तरफ से सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- Advertisement -