-
Advertisement

अंजलि आनंद का सौंदस मौकफीर को श्राप,कीड़े पड़े तुझे-खतरों के खिलाड़ी के सेट से वीडियो हुआ वायरल
Last Updated on May 28, 2023 by sintu kumar
स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाडी 13 (Stunt-Based Show Khatron Ke Khiladi 13) के कंटेस्टेंट केपटाउन (Cape Town) पहुंच चुके हैं। यहीं पर शो की शूटिंग हो रही है। इस दौरान फ्री टाइम में मस्ती भी खूब होती है,जिन्हें शॉर्ट वीडियो में कैद भी किया जाता है। इसी बीच एक ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है,जिसमें कंटेस्टेंटस (Contestants) मस्ती में झगड़ते भी दिख रहे हैं।
अंजलि, सौंदस से कहती है दफा हो जा
अर्जित तनेजा ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ अंजलि आनंद (Anjali Anand) और सौंदस मौफकीर (Soundous Moufakir) भी नजर आ रही हैं। वीडियो में अंजलि, सौंदस मौफकीर को श्राप (Cursing) देती नजर आ रही हैं। वह ऐ दिल है मुश्किल के डायलॉग बोल रही हैं, जिसमें वह तीन बार कहती हैं, लीसा, लीसा, लीसा। इसके बाद वह उन्हें गाली देती हैं। डायलॉग को पूरा करते हुए अंजलि कहती हैं, कीड़े पड़ें तुझे। मैं तुझे श्राप देती हूं। इसके बाद सौंदस पूछती हैं कि श्राप का क्या है, तो अरिजीत उन्हें बताते हैं कि श्राप का मतलब कर्स। फिर वह उन्हें श्राप ना देने के लिए कहती हैं। सीन के एंड में अंजलि, सौंदस से कहती हैं दफा हो जा।
शो में कुल 14 पार्टिसिपेंट्स
याद रहे कि खतरों के खिलाड़ी 13 को इस बार भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ही होस्ट करेंगे। शो में कुल 14 पार्टिसिपेंट्स है, सभी ने अपने.अपने टास्क परफॉर्म करना शुरू कर दिया है। इस स्टंट बेस्ड शो में नायरा बनर्जी, शिव ठाकरे, रोहित रॉय, अर्जना गौतम, शीजान खान, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह पार्टिसिपेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:खूबसूरत महिला ने सलमान को किया शादी के लिए प्रपोज-जवाब सुनने के लिए देखें वीडियो