- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में दो दिन के सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) की घोषणा की गई है। इसको लेकर आज अधिसूचना (Notification) भी जारी की गई है। यह अधिसूचना डीसी कुल्लू (DC Kullu) आशुतोष गर्ग की ओर से जारी की गई है। इसके अनुसार कुल्लू (Kullu) जिला में 14 जनवरी और 17 सितंबर को स्थानीय अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के विभिन्न भागों में मनाये जाने वाले उत्सवों के लिए साल में प्रदान किए जाने वाले ये दो सार्वजनिक अवकाश दिए गए हैं। इसको लेकर अधिसूचना डीसी आशुतोष गर्ग ने आज यानी शनिवार को जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 14 जनवरी 2022 को मकर सक्रांति के दिन तथा 17 सितंबर, 2022 को सायर सक्रांति के दिन जिला मुख्यालय, व उपमंडल कुल्लू, मनाली तथा बंजार में स्थानीय अवकाश (Holiday) रहेगा।
- Advertisement -