- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे वर्ष 2020 में भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों इस दुनिया को अलविदा कह गए। बॉलीवुड में अबतक ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद अली जैसे बेहतरीन कलाकारों का निधन हो गया है। मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। इसी कड़ी में आज प्रसिद्ध सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) का निधन हो गया है। वह 35 साल के थे और पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे।
आदित्य पौडवाल किडनी की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती थे। किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया। आदित्य पौडवाल ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह कई भजन भी गाए हैं। इस साल की शुरुआत में, एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह भक्ति संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल है।
बता दें कि अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी जो प्रसिद्ध संगीतकार एसडी बर्मन के सहायक थे। खुद अरुण भी एक संगीतकार थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वहीं, अब बेटे का भी निधन हो गया। परिवार में अब अनुराधा की केवल एक बेटी कविता पौडवाल ही बची हैं।
- Advertisement -